East Singhbhum News : खापरसाई स्थित शाह स्पंज कंपनी में भारी वाहनों का प्रवेश ठप

सड़क की जमीन निजी बताकर खड़ी की दीवार, 10 गांवों व शाह स्पंज का रास्ता बंद

By AKASH | June 5, 2025 4:03 AM
feature

पोटका.

हाता-टाटा मुख्य मार्ग पावरु पहाड़ से पूर्व की ओर खापरसाई होते हुये रांगामाटिया, पोड़ा भुमरी, बड़ाभुमरी जानेवाली मुख्य सड़क की जमीन को निजी बताकर रैयत ने दीवार खड़ी कर दी. इससे सड़क अवरुद्ध हो गया और 10 गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया. दूसरी ओर जुड़ी मौजा के खापरसाई स्थित शाह स्पंज कंपनी में भारी वाहनों का प्रवेश ठप हो गया. हालांकि, आरोप है कि कुछ लोगों ने उक्त दीवार तोड़ दी. इसके बाद गांव में तनाव का माहौल है.

कंपनी प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारी आकर वार्ता करें : रैयत

दशकों से सड़क है, अचानक जमीन पर किया दावा : ग्रामीण

ग्रामीण धनसरी सरदार, मेरा सरदार, बसंती सरदार, देवाश्री सरदार आदि का कहना है कि रैयत जिस जमीन को निजी बता रहे हैं, उसे सड़क के रूप में दशकों से इस्तेमाल किया जा रहा है. अनेक बार सरकारी राशि से सड़क बनायी गयी है. उस समय किसी तरह की शिकायत या दावा नहीं किया गया था. ग्रामीणों के आग्रह पर शाह कंपनी सड़क निर्माण करा रही है, तो बाधित किया जा रहा है. प्रशासन वार्ता कर मामले में समाधान निकाले. ग्रामीण मुख्य सड़क पर निर्माण कार्य होने नहीं देंगे. इस अवसर पर मेनसरी सरदार, वीणा सरदार,नेहा सरदार, आशा सरदार, कविता सरदार, सीमा सरदार, बसंती सरदार, हीरामणि सरदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version