East Singhbhum News : मानव विकास के बिना संसाधनों का दोहन करना व्यर्थ : अर्जुन मुंडा

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को चाकुलिया दौरे के बाद मऊभंडार डायरेक्टर बंगला पहुंचे.

By AKASH | August 2, 2025 12:18 AM
an image

घाटशिला.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को चाकुलिया दौरे के बाद मऊभंडार डायरेक्टर बंगला पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. पूर्व सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को केवल अपने बच्चों तक सीमित नहीं रहना है. समाज के अन्य बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लेकर चिंतित होना चाहिए. पड़ोस के बच्चे नहीं पढ़ रहे हैं, तो आपकी जिम्मेदारी है. शिक्षा व स्वास्थ्य ही असली पूंजी है. इन्हीं पर देश का भविष्य है. मंईयां योजना से कुछ माह के लिए आम जनता खुश हो सकती है, पर यह बीमारी का घर भी है. उन्होंने कहा कि भारत अब एक प्रोडक्टिव राष्ट्र बनता जा रहा है. मेक इन इंडिया के जरिये वैश्विक निवेश भारत में बढ़ा है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं. विपक्ष ने जनता को भटकाने की कोशिश की है.

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस का युग है

वर्ष 2014 से बदलाव हो रहा है. प्राकृतिक संसाधन असीम नहीं हैं. अब वक्त आ गया है कि राज्य सरकार वैकल्पिक उपायों पर गंभीरता से सोचे. उन्होंने मुसाबनी, जादूगोड़ा में बंद हो रहीं खदानों का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना मैन पावर डेवलपमेंट के संसाधनों का दोहन व्यर्थ हो जायेगा. ब्रेन माइग्रेशन पर जोर देते हुए कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस का युग है. शरीर का नहीं, मस्तिष्क का माइग्रेशन जरूरी है. युवाओं को नयी तकनीक के साथ खुद को जोड़ना होगा, तभी देश और क्षेत्र का विकास संभव है. मौके पर एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, जिप सदस्य कर्ण सिंह, देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, हाराधन सिंह, राहुल पांडे, कौशिक कुमार, मंटू प्रजापति, संजय अग्रवाल, सूजन मन्ना, विक्रम सिंह, रोहित सिंह, सुबोध सिंह, हेमंत नारायण सिंहदेव, विजय पांडे, गौरचंद्र पात्रा, बबलू प्रसाद समेत काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version