मुसाबनी. सुरदा क्रॉसिंग स्थित झामुमो कार्यालय में बुधवार को बेनासोल पंचायत के सोहदा निवासी पूर्व शिक्षक व समाजसेवी लोबिन सबर को अभिनंदन समारोह हुआ. लोबिन सबर को आदिम जनजाति उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष बनाने पर झामुमो बेनासोल, सुरदा, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत और सामाजिक संगठनों ने आयोजन किया.
मौके पर जिलाध्यक्ष लोबिन सबर व जिला सह सचिव रावताड़ा निवासी शीतल सबर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, घाट परगना बाबा बरियार मुर्मू, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुनील किस्कू आदि ने लोबिन सबर व शीतल सबर को सम्मानित किया. लोबिन सबर ने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, वह सक्रियता व ईमानदारी से निभायेंगे. विलुप्त होती आदिम जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व उन्हें शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाने की पहल करेंगे. कार्यक्रम का संचालन बेनासोल पंचायत अध्यक्ष गणेश टुडू ने किया.
मौके पर महेश्वर किस्कू, सुरेश हांसदा, बासु सोरेन, विराम मुर्मू ,धनु मुर्मू, चांद टुडू, मेघराय हेंब्रम, सिंगराय हेंब्रम, चंपई हेंब्रम,अशोक किस्कू, सुनील माहली, मिनी सबर, सुनीता सबर, सारथी सबर, पोमा मुर्मू, मंगल सबर, सुखमति सबर समेत चापड़ी, तेरंगा व आसपास के गांव के महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है