प्रतिनिधि, घाटशिला
झारखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मोर्चा की ओर से रविवार को घाटशिला फूलडुंगरी बस स्टेंड परिसर में प्रेस वार्ता किया. मौके पर मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामदास हांसदा ने रेलवे से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों को दोहराया.
रामदास हांसदा ने बताया कि 16 जून 2016 को गोपालपुर में फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर मोर्चा के सदस्यों द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम, भारत सरकार के रेल मंत्री, सांसद को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन वर्षों बाद भी इस मुद्दे पर कोई ठोस पहल नहीं हुई. कहा कि यदि घाटशिला भविष्य में जिला बनता है, तो यहां आधारभूत संरचना के विकास में रेलवे की सक्रिय भूमिका आवश्यक है. घाटशिला स्टेशन के उत्तरी छोड़ पावड़ा, काशिदा या गोपालपुर में एक टिकट बुकिंग काउंटर खोला जाना चाहिए, ताकि स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिल सके. साथ ही किताडीह से लालडीह और गोपालपुर से काशीदा तक रेलवे लाइन के उत्तरी छोर में एक संपर्क सड़क का निर्माण कराना जरूरी है, जिससे आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो. उन्होंने घाटशिला स्टेशन से ट्रेनों के नियमित परिचालन पर भी जोर देते हुए कहा कि इस मुद्दे को पहले आम जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से उठाया जायेगा. इसके बाद रेल मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर झारखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के सचिव कंचन कर, जगन्नाथ दास, छोटू राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल