बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में गुरुवार को कृषक मित्र की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भवतरण बट्टव्याल ने की. एक साल से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया. कृषक मित्रों ने कहा कि एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानी हो रही है. कई बार विभागीय पदाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. इस दिशा में पहल नहीं हुई है. किसान मित्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर रतन बाला, रतन पैड़ा, प्रणव उपाध्याय, सुमन साहू, मून दुबे, दिगाम मुंडा, सुजीत भद्र, सुमन नायक, हाबुल चंद्र नायक आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें