धालभूमगढ़. चुकरीपाड़ा पंचायत के नौ गांवों में मंगलवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान चला. कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों व विभागीय अधिकारियों की तीन टीमों ने किसानों से संवाद किया. उन्हें कृषि की नयी तकनीक की जानकारी दी. प्रभारी कृषि पदाधिकारी पीयूष कुमार मंडल ने बताया कि टीम में आइसीएआर रांची के तकनीकी अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक डॉ कृष्णा बाड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र दारीसाई के वैज्ञानिक डॉ भूषण प्रसाद, जनसेवक सावना मुर्मू, फसल बीमा एचडीएफसी एग्रो के असित कुमार परिडा, बीटीएम बोधादित्य हांसदा व बीडीओ बबली कुमारी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें