गालूडीह.पूर्वी सिंहभूम के दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं मैराथन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक सह चेयरमैन डॉ देवाशीष महतो ने की. बैठक का उद्घाटन रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अब्दुल माजिद अंसारी, सस्य विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ आरपी मांझी व कृषि वैज्ञानिकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिले में कृषि और किसानों की उन्नति को लेकर वार्षिक कार्य योजना पर विचार हुआ.बैठक में कृषि वैज्ञानिकों से कहा गया कि ऐसा काम करें कि किसानों को लाभ मिले. क्षेत्र की मूल समस्या का समाधान करें. डॉ अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में बीज की बढ़ती कीमत और खेत में निकलते खरपतवार की बड़ी समस्या से किसान जूझ रहे हैं. इसका निदान जरूरी है. मंचिंग और टपक सिंचाई पर जोर देना जरूरी है. डॉ आरपी मांझी ने किसानों की समस्या को चिह्नित कर निदान पर जोर दिया. प्राकृतिक खेती व मोटे अनाज को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया.
संबंधित खबर
और खबरें