East Singhbhum News : ”बीज की बढ़ती कीमत और खेत में खरपतवार से किसान परेशान, वैज्ञानिक निदान करें ”

'बीज की बढ़ती कीमत और खेत में खरपतवार से किसान परेशान, वैज्ञानिक निदान करें '

By ATUL PATHAK | May 14, 2025 11:22 PM
an image

गालूडीह.पूर्वी सिंहभूम के दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं मैराथन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक सह चेयरमैन डॉ देवाशीष महतो ने की. बैठक का उद्घाटन रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अब्दुल माजिद अंसारी, सस्य विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ आरपी मांझी व कृषि वैज्ञानिकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिले में कृषि और किसानों की उन्नति को लेकर वार्षिक कार्य योजना पर विचार हुआ.बैठक में कृषि वैज्ञानिकों से कहा गया कि ऐसा काम करें कि किसानों को लाभ मिले. क्षेत्र की मूल समस्या का समाधान करें. डॉ अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में बीज की बढ़ती कीमत और खेत में निकलते खरपतवार की बड़ी समस्या से किसान जूझ रहे हैं. इसका निदान जरूरी है. मंचिंग और टपक सिंचाई पर जोर देना जरूरी है. डॉ आरपी मांझी ने किसानों की समस्या को चिह्नित कर निदान पर जोर दिया. प्राकृतिक खेती व मोटे अनाज को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया.

जिले में 85 हजार किसान पंजीकृत, धान व सरसों बीज का होगा उत्पादन

बैठक में जिला कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान आदि कृषि वैज्ञानिक और कृषि से जुड़े एनजीओ के सदस्यों ने अपने विचार रखे. सभी ने खेती-किसानी बचाने, किसानों को जागरूक करने, बागवानी पर जोर देने आदि विषयों पर चर्चा की. बैठक में एएसओ राजेश सोरेन, जेएसएलपीएस डीपीएम सुजीत बारी, एआरसीएस घाटशिला मंजू एक्का, अनवर अंसारी, बीसीइओ रत्नेश कांत झा, डीएएचओ जमशेदपुर डॉ पप्पू कुमार, एनजीओ से मानस कुमार दास, अर्चना, केंद्र के वैज्ञानिक डॉ डालेश्वर रजक, केबीके के भूषण प्रसाद, गोदरा मार्डी, जॉ लीली, कृषि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version