पटमदा. बोड़ाम थाना क्षेत्र के मुचीडीह गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता पद्मलोचन महतो के फूस के मकान पर गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगायी थी. जिसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गये, पर उनका मकान जलकर खाक हो गया. इस मामले में उन्होंने भाजपा के बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी के साथ 11 अप्रैल की शाम बोड़ाम थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत करते हुए जांच करने व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पद्मलोचन ने जान मारने की नीयत से पेट्रोल डाल कर आग लगाने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि घर के बाहर आंगन में मौजूद फूस की छावनी वाला चबूतरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. उन्होंने बताया कि नींद से जागने के बाद कमरे से बाहर निकले, तो पेट्रोल की गंध आने लगी, देखा तो छत की मोटी-मोटी लकड़ियां जलती मिलीं.
संबंधित खबर
और खबरें