धालभूमगढ़. चिरुगोड़ा से मौदाशोली जाने वाले मार्ग स्थित पोटाश जंगल में बुधवार की दोपहर भीषण आग लगने से सैकड़ों पेड़-पौधे राख हो गये. आग में नौ जंगली खरगोश जलकर मर गये. प्रशासन और सेवा ही धर्म ग्रुप के प्रयास से दमकल को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. सेवा ही धर्म के संचालक नौशाद अहमद, मौदाशोली के ग्रामीण अमित अधिकारी ने बताया कि दोपहर में पोटाश जंगल में आग लग गयी. लगभग आधा घंटे बाद घाटशिला से दमकल पहुंचा. आग इतनी भयंकर थी कि लोग उसके नजदीक तक नहीं जा पा रहे थे. ग्रामीणों को डर था कि जंगल की आग फैलते हुए गांव तक न पहुंच जाये. आगलगी में जंगल में बनी एक पुरानी झोपड़ी भी जलकर खाक हो गयी. आग बुझने के बाद लगभग 9 खरगोश मृत पाये गये. आग से कई कीमती पेड़ पौधे, औषधीय पौधे के साथ छोटे-छोटे जीव जंतु भी जल गये. वन विभाग की ओर से आग की रोकथाम के कारगर उपाय नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है. नौशाद अहमद ने कहा कि कई वर्षों से घाटशिला में दमकल की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें