धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड में आधार सर्वर डाउन रहने से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण इ-केवाईसी के साथ खाद्यान्न वितरण कार्य भी बाधित हो रहा है. दुकानदारों ने बताया कि कार्डधारी को घंटों खड़ा रहना पड़ता है. कई बार अंगूठा लगाने के बाद भी खाद्यान्न की डिलीवरी नहीं हो पाती है. इ-पोस मशीन लेकर इधर-उधर घूमना पड़ता है. सर्वर डाउन रहने के कारण इ-केवाईसी का काम भी धीमी गति से हो रहा है. विलंब होने के कारण दुकानों में कार्डधारियों की भीड़ हो जाती है और आये दिन दुकानदारों के साथ कहा-सुनी व हंगामा की स्थिति पैदा हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें