East Singhbhum News : नौकरी व मुआवजे के लिए रैयत ने बागजाता माइंस सड़क जाम किया, नो वर्क नो पे के फरमान से 350 ठेका मजदूर बेरोजगार, भुखमरी की स्थिति उत्पन्न
ठेका मजदूरों ने कहा- सड़क व माइंस दोनों जरूरी, स्थायी समाधान हो
By AVINASH JHA | March 17, 2025 11:59 PM
मुसाबनी. मुसाबनी के फूलझरी बाकड़ा शंख नदी पुलिया के समीप सोमवार को बागजाता माइंस बचाओ समन्वय संघर्ष समिति की बैठक हुई. समिति ने बताया कि मदन टोला में रैयत बरियार टुडू व उनके परिजनों द्वारा नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर रास्ता रोके जाने से पिछले कई दिनों से बागजाता माइंस बंद का काम बंद है. माइंस प्रबंधन ने नो वर्क नो पे की नोटिस लगा दी है. बैठक में उपस्थित ठेका मजदूरों ने कहा कि माइंस बंद रहने व नो वर्क नो पे का नोटिस लगाने से माइंस में काम कर रहे 350 ठेका मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. उनके समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
एसडीओ को आवेदन देकर समस्या के समाधान की मांग करेगी समिति
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बागजाता माइंस में जारी गतिरोध के जल्द समाधान कर माइंस को फिर से चालू करने के लिए एसडीओ को आवेदन देकर जरूरी कार्रवाई का अनुरोध किया जायेगा. ठेका मजदूरों ने कहा कि रास्ते के गतिरोध के कारण बागजाता माइंस बंद है. अयस्क परिवहन भी ठप है. ठेका मजदूरों का रोजगार भी प्रभावित हो गया है. मजदूरों ने कहा कि क्षेत्र के लिए माइंस व सड़क दोनों महत्वपूर्ण है. सड़क बंद करने से न केवल खनन कार्य बाधित होता है. बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी आवाजाही में परेशानी होती है. गतिरोध से कंपनी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं ठेका श्रमिकों की आजीविका संकट में है . माइंस बंद होने से ठेका मजदूर के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बैठक में रुपाय चंद्र हांसदा, राजन कैवर्त, हरिपद भकत, सिंधु हांसदा, गणेश कर्मकार समेत कई ठेका मजदूर उपस्थित थे.
तीन दिनों में बागजाता में जारी गतिरोध समाप्त करे कंपनी प्रबंधन : रामदास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .