गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत के भाकर गांव से सटे जंगल धधक रहे हैं. दिन-रात लगातार धुएं के गुब्बार के साथ आग की लपटें जंगल में उठ रही हैं. जंगल में तेजी से आग फैल रही है. इससे सैंकड़ों पेड़-पौधे झुलस कर बर्बाद हो रहे हैं. वहीं वन्य प्राणियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जंगल से सटे सड़क किनारे वन विभाग की ओर से लगाये गये कई पौधे भी आग की चपेट में आ चुके हैं. प्रखंड के कई गांवों के आसपास आग धधक रही है. जानकारी मुताबिक, महुआ चुनने के कारण भी ग्रामीण पेड़ के नीचे आग लगा देते हैं. इससे उक्त आग धीरे-धीरे जंगल में फैल रही है. वनकर्मी अभिलाष महतो ने बताया कि ग्रामीणों को वन क्षेत्र में आग नहीं लगाने के लिए विभाग जागरूक कर रहा है. बावजूद कुछ लोग महुआ महुआ चुनने को लेकर आग लगा देते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें