East Singhbhum News : हलुदबनी के वनरक्षी निलंबित तस्करी के आरोप में दो पर केस

गालूडीह. हलुदबनी से भारी मात्रा में लकड़ियां जब्त मामले में कार्रवाई

By ANUJ KUMAR | May 26, 2025 11:30 PM
an image

जब्त लकड़ियां में आकाशिया के 241 बोटे शामिल, कीमत का हो रहा मूल्यांकन गालूडीह. घाटशिला वन क्षेत्र के गालूडीह वन परिसर स्थित हलुदबनी जंगल से रविवार को भारी मात्रा में लकड़ियां जब्त मामले में विभाग ने क्षेत्र के वनरक्षी आकाश आचार्य षाड़ंगी को निलंबित कर दिया है. वहीं, वनरक्षी की लिखित शिकायत पर तस्करी के आरोप में हलुदबनी के धनंजय गोप और छोलागोड़ा के पद्मलोचन सिंह के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त लकड़ियों का सोमवार को मिलान और गिनती की गयी. इसमें आकाशिया पेड़ के 241 पीस (बोटा) लकड़ियां मिलीं. इसकी पुष्टि घाटशिला के रेंजर विमद कुमार ने की. रेंजर ने बताया कि सोमवार को वन विभाग ने औपचारिक मामला दर्ज कर व्यवहार न्यायालय के सुपुर्द कर दिया. मामले की जांच जारी है. लकड़ियों की कुल कीमत का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है. बिना अनुमति के काटे गये पेड़ कार्रवाई होगी : वन विभाग ने प्रारंभिक जांच में पाया कि अवैध तरीके से पेड़ काटकर लकड़ी को स्टॉक किया गया. हालांकि, सभी पेड़ रैयती जमीन के थे. पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गयी थी. लकड़ियों की जब्ती के दौरान कोई रैयत सामने नहीं आया. मामले में जांच चल रही है. दोषी पर प्राथमिकी दर्ज होगी. वनरक्षी को कैसे नहीं मिली जानकारी : निलंबित वनरक्षी आकाश आचार्य षाड़ंगी लंबे समय से हलुदबनी वन क्षेत्र में तैनात थे. इसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में पेड़ों की अवैध कटाई और संग्रहण की जानकारी विभाग को नहीं मिल पायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version