East Singhbhum News : गालूडीह में माता वैष्णो देवी धाम का तृतीय स्थापना दिवस आज से

3001 महिलाएं कलश यात्रा में होंगी शामिल, 13 से 21 अप्रैल तक भागवत कथा का आयोजन

By ANUJ KUMAR | April 12, 2025 12:14 AM
feature

गालूडीह. गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में शनिवार 13 अप्रैल से तृतीय स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हो रहा है. यह आयोजन 21 अप्रैल तक चलेगा. नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन हर दिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी हृदयानंद गिरि जी महाराज (जम्मू) प्रवचन देंगे. समारोह के पहले दिन 3001 महिलाएं महुलिया आंचलिक मैदान से कलश यात्रा निकालेंगी, जो मंदिर पहुंचकर कलश स्थापना के साथ पूजा-अर्चना करेंगी. इस अवसर पर मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा से भव्य रूप से सजाया गया है. कथा का सीधा प्रसारण दिव्यलोक चैनल पर किया जाएगा. मंदिर के संस्थापक राज किशोर साहू एवं कमेटी के सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं. भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है. विशेष आयोजन: 19 अप्रैल : माता की चौकी, रात्रि 9 से 11 बजे 21 अप्रैल : पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा विस्तृत कार्यक्रम: 13 अप्रैल : कलश यात्रा और कथावाचन 14-15 अप्रैल : श्रीमद् देवी भागवत कथा 16 अप्रैल : रामावतार कथा 17 अप्रैल : कृष्णावतार कथा 18 अप्रैल : कन्या पूजन 19 अप्रैल : दुर्गावतार कथा और माता की चौकी 20 अप्रैल : श्रीमद् देवी भागवत कथा 21 अप्रैल : पूर्णाहुति और भंडारा

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version