बरसोल. बहरागोड़ा स्थित जामबनी गांव में चार दिवसीय श्रीश्री चैतन्य महाप्रभु अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ शनिवार को हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने किया. डॉ षाड़ंगी ने माथा टेककर क्षेत्र वासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय राणा, कोषाध्यक्ष सोमाय सिंह, सचिव मदन मोहन आचार्य, उपाध्यक्ष संतोष सातुआ, इंद्रजीत दास, संजय राणा, श्यामसुन्दर बारीक, हुकुम महतो, तरनिसेन पाल, सुजीत दास, जितेन पाल, अरिंदम बारीक, शिवानी शंकर पाल, गोपबंधु कामिला, सुभाष साहू, शंभुनाथ सातुआ, मिहिर कुंवर, शक्तिपद कामिला, टुकू कामिला, स्वपन दास, भवेश चंद्र पाल, तपन कुमार दास आदि शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें