गालूडीह. दारीसाई में राधारानी मिलन कुंज परिसर में चतुर्थ नवकुंज 12 मार्च को गंधा दिवस के साथ शुरू होगा. 13 मार्च से नाम आरंभ होगा, जो 21 मार्च तक चलेगा. यहां तीन राज्य झारखंड, बंगाल और ओडिशा के हजारों भक्तों का महाजुटान होगा. नौ दिन-नौ रात अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा. नवकुंज में 58 कीर्तन मंडली भाग ले रही है. आयोजन को लेकर 12 समितियां बनी हैं. यहां भव्य मेला लगेगा. मंगलवार से दुकानें सजने लगी हैं. दारीसाई में पहला नवकुंज 1969 में हुआ था. दूसरा 2012 में, तीसरा 2020 में और चौथा नवकुंज 12 मार्च 2025 से शुरू होगा. विनय दास बाबाजी के 109 साल पूरे होने पर नवकुंज हो रहा है. यहां चैतन्य महाप्रभु की जीवनी को लेकर मूर्तियों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. आठ कुंज के लिए पंचतत्व मूर्ति और श्री कृष्ण के 10 अवतारों की मूर्ति बन रही है. नवकुंज को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर के मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी मिले. मंत्री ने कहा कि हर तरफ से नवकुंज को सफल आयोजन के लिए सहयोग करेंगे. नवकुंज में शामिल भी होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें