गालूडीह. गालूडीह के बड़बिल स्थित वाटर पार्क में बीते पांच जून को डूबने से बच्ची की मौत की तीसरे दिन भी प्रशासनिक जांच शुरू नहीं हुई. पुलिस-प्रशासन ने पार्क को सील कर दिया है. शनिवार को तीसरे दिन भी वाटर पार्क बंद रहा. शनिवार को बकरीद की छुट्टी पर कापी लोग पहुंचे थे. पार्क बंद रहने के कारण लौट गये. पार्क संचालक को नुकसान उठना पड़ रहा है. जानकारी हो कि बीते पांच जून को चतरा जिले के पांकी से मिथुन अपनी पत्नी सीमा व बच्चों के साथ ससुराल जमशेदपुर के शंकोसाई आये थे. सभी गालूडीह वाटर पार्क पहुंचे थे. वहां पुल में नहाने के दौरान सृष्टि कुमारी बच्ची डूब गयी. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, सीओ निशांत अंबर, इंस्पेक्टर, गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश दलबल के साथ पार्क पहुंचे थे. पार्क से सभी को बाहर कर दोपहर तीन बजे बंद कर दिया था. एसडीओ के आदेश पर शाम पांच बजे वाटर पार्क को सील कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें