पोटका. भूमिज विद्रोह (चुआड़ विद्रोह) के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती 25 अप्रैल को आदिवासी भूमिज युवा मंच की ओर से मनायी जायेगी. इस अवसर पर युवा मंच की ओर से सुबह 08:00 बजे 500 बाइकों के साथ ढेंगाम से पोटका तक विशाल रैली निकाली जायेगी. इस रैली में एक हजार लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी आदिवासी भूमिज युवा मंच, पोटका के संयोजक मनोरंजन सरदार एवं संजय सरदार ने शनिवार को तेंतला रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.
संबंधित खबर
और खबरें