East Singhbhum News : घाटशिला बार एसोसिएशन ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाये सवाल, एसएसपी से जांच की मांग

घाटशिला बार एसोसिएशन ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाये सवाल, एसएसपी से जांच की मांग

By ATUL PATHAK | May 29, 2025 11:53 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला बार एसोसिएशन कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के महासचिव बबलू प्रसाद मुखर्जी ने घाटशिला थाना की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि घाटशिला पुलिस ने एक मामले में बिना सत्यता की पुष्टि किये प्राथमिकी दर्ज कर दी है. मामले को एसएसपी के समक्ष रखेंगे, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.

श्री मुखर्जी ने कहा कि दाहीगोड़ा में एक बिल्डर रेलवे की जमीन पर मंदिर के पीछे अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इस मामले में जिप सदस्य कर्ण सिंह पहले ही लिखित शिकायत जिला कार्यालय को दे चुके हैं. आम जनता के बुलावे पर मौके पर कर्ण गये थे, वहां बिल्डर स्वयं उपस्थित नहीं था. उसके कर्मी थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की, जबकि गोपालपुर में बाहरी पार्टी द्वारा लाखों रुपये की ठगी कर गरीबों की गाढ़ी कमाई लूट ली गयी, उस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिवक्ता धर्मेंद्र महतो और अधिवक्ता सुनील सीट ने कहा कि घाटशिला थाना ने एफआइआर किसी दबाव में दर्ज किया है. बबलू प्रसाद मुखर्जी ने आरोप लगाया कि घाटशिला क्षेत्र में अवैध शराब, लॉटरी, नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार और अवैध बालू खनन जैसे गैरकानूनी कारोबार पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version