East Singhbhum News : शिलान्यास हुआ पर सड़क नहीं बनी, जलजमाव से बेहाल घाटशिला

हल्की बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती है घाटशिला का सड़कें, घरों व दुकानों में घुस जाता है पानी

By ANUJ KUMAR | April 12, 2025 12:12 AM
an image

घाटशिला. घाटशिला शहर की मुख्य सड़क के निर्माण की स्वीकृति तो मिली गयी है, शिलान्यास भी हो चुका है, पर बनेगी कब इसका कोई अता-पता नहीं हैं. वर्तमान में मुख्य सड़क बदहाल है. जल जमाव से जनता और व्यवसायी परेशान हैं. बारिश होने से सड़क तालाब बन जाती है. दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुस जाता है. घाटशिला और आसपास के क्षेत्रों में सड़क निर्माण होना है, पर कब बनेगी इसका कोई पता नहीं है. इसका खामियाजा घाटशिला वासी और व्यवसायी भुगत रहे हैं.

वर्ष 2018 में घाटशिला क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और नाली का निर्माण कराया गया था. पर पथ निर्माण विभाग द्वारा नाली निर्माण के लिए समुचित योजना नहीं बनायी गयी. इसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है. घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर फाटक के सामने, शहीद दिलीप बेसरा चौक, दाहीगोड़ा सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के निकट, गोपालपुर बस्ती, यूबीआई बैंक तक जाने वाला मार्ग, काशीदा प्राइमरी स्कूल तथा पुराना अनुमंडल अस्पताल के पास इन सभी इलाकों में जल जमाव होने से राहगीरों, स्थानीय लोगों, व्यवसायी तथा खासकर विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पथ निर्माण विभाग केवल सड़क निर्माण पर ध्यान देता है, लेकिन नाली की उचित योजना और सफाई की अनदेखी की जाती है. नतीजा यह होता है कि हल्की बारिश में सड़कों पर पानी भर जाता है. दुकानों व घरों में पानी घुस जाता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जल जमाव से सड़कों की हालत खराब हो जाती है. सड़कें टूटने लगती हैं. इससे सरकार को भी आर्थिक नुकसान होता है.

वर्ष 2018-19 में सड़क का निर्माण हुआ. इस दौरान पुराने नालों को भर दिया गया. बिना समुचित योजना के नये नालों का निर्माण कर दिया गया. जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. – सुबोध सिंह, व्यवसायीमैं गोपालपुर का निवासी हूं. हमलोग कई वर्षों से यहां रह रहे हैं. सड़क निर्माण के दौरान ही विभागीय अधिकारियों ने जल निकासी की ओर ध्यान नहीं दिया. इस कारण बरसात के समय सारा पानी सड़क पर बहता रहता है. पूरा गोपालपुर जलमग्न हो जाता है. – निरंजन सिंह, गोपालपुर निवासी

घाटशिला में ऐसी सड़क बनी कि सड़क तो उंची हो गयी, लेकिन दुकान और मकान नीचे रह गये. नतीजा यह है कि हल्की बारिश में ही दुकानों और घरों में पानी घुस जाता है. इस समस्या पर विभागीय अधिकारियों ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. – नरेश महतो, घाटशिला

पदाधिकारी के बोल

प्रखंड प्रमुख बोलीं

वर्ष 2023-24 में पंचायत समिति से नाली सफाई के लिए साढ़े 9 लाख रुपये की योजना स्वीकृत हुई थी, अब तक केवल लगभग साढ़े 3 लाख रुपये ही खर्च किए गये हैं. इस योजना के तहत गोपालपुर से राजस्टेट तक नाली की सफाई होनी थी, जो अब तक अधर में लटकी हुई है. जो राशि बची है उससे सफाई होनी चाहिए. – सुशीला टुडू, प्रमुख, घाटशिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version