East Singhbhum News : भगवा रंग में रंगा घाटशिला, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

हिंदू नववर्ष पर घाटशिला में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, भगवान श्रीराम की निकली आकर्षक झांकी

By ANUJ KUMAR | March 30, 2025 11:53 PM
feature

घाटशिला. हिंदू नववर्ष पर रविवार शाम में घाटशिला में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा घाटशिला के राजस्टेट मैदान से मुख्य सड़क होते हुए मऊभंडार शिव मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. इसमें हजारों लोग हाथों में केशरिया ध्वज थामे जय श्रीराम, हर हर महादेव, वंदे मातरम, भारत माता की जय के जयकारे लगाये. शोभायात्रा की अध्यक्षता हिंदुत्व युवा नेता सह आयोजक समिति के अध्यक्ष साहिल आनंद ने किया. शोभायात्रा में राम जी की सवारी, मुझे चढ़ गया भगवा रंग, श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में आदि गानों से पूरा घाटशिला राममय हो गया. युवा पूरा उत्साह के साथ चारों ओर जय श्री राम नारे लगा रहे थे. दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर में संध्या आरती हुई. इस दौरान गाजे-बाजे, डीजे की धून में युवा, स्थानीय एवं व्यापारी भी शोभायात्रा में शामिल हुए. भक्ति गीतों पर जमकर थिरके. शोभायात्रा में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस रही तैनात भव्य शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी और पुलिस तैनात रही. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आइपीएस सह घाटशिला थाना प्रभारी ऋषभ त्रिवेदी और मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने पूरे मार्ग पर गश्ती कर स्थिति का जायजा लिया. शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गयी. शोभायात्रा के दौरान शहर की विधि व्यवस्था को लेकर घाटशिला थाना प्रभारी ऋषभ त्रिवेदी, पुलिस निरीक्षक बैजनाथ कुमार, बीडीओ यूनिका शर्मा, एसआई उमेश कुमार, प्रेम निषाद, रजनीश आनंद, गौतम कुमार और मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार एवं घाटशिला पुलिस व मऊभंडार पुलिस के दल-बल सक्रिय दिखी. मौके पर हरप्रीत सिंह, जिप सदस्य कर्ण सिंह, सायन सेन, हर्ष राय, सुमन घोष, मंटू सिंह, राहुल, मंटू प्रजापति, सिद्धार्थ राय, सुभाष बैनर्जी, चितरंजन नाथ, अमर शाह, अभिषेक शुक्ला, राहुल, गंगेश महतो, विवेक महापात्रा, सागर नमाता, नीतीश सिंह, अजय नमाता, किशन नमाता, प्रियांशु चौधरी, दीपांकर दत्ता समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version