East Singhbhum News : अंशकालिक शिक्षकों ने स्थायीकरण व सरकारी मान्यता की मांग रखी
अंशकालिक शिक्षकों ने स्थायीकरण व सरकारी मान्यता की मांग रखी
By ATUL PATHAK | May 20, 2025 11:50 PM
घाटशिला. अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थायीकरण और सरकारी मान्यता की मांग पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल पार्ट टाइम टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने झाड़ग्राम जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. इसमें आंशिक समय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्थायी नियुक्ति, 60 वर्ष तक नौकरी की सुरक्षा और सरकारी मान्यता की मांग को लेकर लंबे समय से चले आ रहे असंतोष का मुद्दा उठाया गया.
जिले के सरकारी और सरकार सहायता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं कई वर्षों से न सिर्फ पढ़ाने के कार्य में, बल्कि मूल्यांकन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद और प्रशासनिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. इसके बावजूद कार्य के लिए उन्हें कोई निश्चित सरकारी मान्यता या सुरक्षा प्राप्त नहीं है. अधिकांश मामलों में उन्हें प्रति माह 2000 से 4000 रुपये के बीच मामूली मानदेय मिलता है, जो वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिप्रेक्ष्य में आजीविका के लिए पर्याप्त नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .