गालूडीह. घाटशिला. बाघुड़िया पंचायत के केशरपुर गांव में शुक्रवार की शाम यूथ एसोसिएशन क्लब की ओर से स्पोट् र्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार विद्यालयों में मातृभाषा में पढ़ाई की व्यवस्था करेगी और 26,000 शिक्षकों की बहाली होगी. इसके अलावा 10,000 क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी. मंत्री रामदास सोरेन ने झारखंड आंदोलन में संघर्षरत वीरों को नमन करते हुए कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि राज्य में आइएएस और आइपीएस की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा, जहां खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था होगी. रोमांचक प्रतियोगिताओं में दिखा ग्रामीणों का उत्साह प्रतियोगिता में बंदर लड़ाई, आटा-चॉकलेट रेस, बम ब्लास्ट, म्यूजिकल चेयर, हांडी फोड़, मोमबत्ती रेस और फैशन शो जैसी आकर्षक स्पर्धाएं आयोजित की गईं. फैशन शो में आदिवासी युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में कैटवॉक किया, जिसकी सराहना दर्शकों ने जमकर की. विजेताओं को मिला पुरस्कार, ऑर्केस्ट्रा का भी हुआ आयोजन प्रतियोगिता के अंत में मंत्री रामदास सोरेन ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. कार्यक्रम के समापन के बाद भंज बागान आदिवासी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इनकी रही उपस्थिति इस मौके पर झामुमो नेता कालीपद गोराई, जगदीश भगत, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, रतन महतो, बड़ादुर्गा मुर्मू, छोटा दुर्गा मुर्मू, मंटू महतो, हुडिंग सोरेन, सोनाराम सोरेन, सुनील सिंह, मकरंजन विषई, फूलचंद टुडू, अशोक महतो, टीराराम मुर्मू, रामचंद्र समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें