बहरागोड़ा . बहरागोड़ा नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में प्रखंड के ग्राम प्रधानों का बैठक प्रधान अर्धेंदु प्रहराज की अध्यक्षता में रविवार को हुआ. बैठक में अध्यक्ष अरुण बारिक की पहल पर संघ का विस्तार व पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ बहरागोड़ा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. बैठक में बहरागोड़ा के ग्राम प्रधान हर प्रसाद डे उर्फ रवि डे को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. वनकाटिया के ग्राम प्रधान गणेश हांसदा व करोलिया के ग्राम प्रधान कमल सिंह को उपाध्यक्ष, बहुलिया के ग्राम प्रधान चितरंजन देहुरी को सचिव, मालकुंदा के ग्राम प्रधान देवाशीष कुईला को सह-सचिव व भवतारण बट्टवाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. नवगठित कमिटी के सदस्यों को पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के नियम व शर्तों पर शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर, उपाध्यक्ष गोप बन्धु मिश्रा, लक्ष्मण सोरेन, गिरीश महतो, सुनील भूनिया, सूजित भद्र, दिवाकर दलाई, अमृत प्रधान, बंकिम डे, सच्चीदानंद भूईं, सूजित पाल, सूजित सोम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें