गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड संकाय सत्र 2023-25 और 2024-2026 के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को “राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा ” के तहत जागरूकता रैली निकाली. केंद्र सरकार से संचालित अभियान का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और कमजोर वर्गों में पोषण परिणामों में सुधार लाना है. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित व महाविद्यालय प्रबंधन प्रतिनिधि तन्मय सिंह सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली सालबनी गांव में पहुंच कर नुक्कड़ नाटक में तब्दील हो गयी. छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को संदेश दिया कि हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए. इसके लिए संतुलित आहार लेना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए. ग्रामीणों से अपील की गयी कि गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चे के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करें. तन्मय सिंह सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत रैली निकालने का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए जन जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है. मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम एनएसएस विभाग ने संचालित किया. मौके पर प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित, प्रबंधन प्रतिनिधि तन्मय सिंह सोलंकी, प्राध्यापक सुंदरम प्रियदर्शी, अमित जाना, संजीव कुमार तिवारी, प्राध्यापिका अंजू कुमारी, डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, कुमारी प्रियंका, मानसी सामंता, शिवली बाग समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें