East Singhbhum News : कुपोषण दूर करने के लिए गर्भवती व छोटे बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

By AVINASH JHA | April 20, 2025 12:18 AM
an image

गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड संकाय सत्र 2023-25 और 2024-2026 के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को “राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा ” के तहत जागरूकता रैली निकाली. केंद्र सरकार से संचालित अभियान का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और कमजोर वर्गों में पोषण परिणामों में सुधार लाना है. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित व महाविद्यालय प्रबंधन प्रतिनिधि तन्मय सिंह सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली सालबनी गांव में पहुंच कर नुक्कड़ नाटक में तब्दील हो गयी. छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को संदेश दिया कि हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए. इसके लिए संतुलित आहार लेना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए. ग्रामीणों से अपील की गयी कि गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चे के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करें. तन्मय सिंह सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत रैली निकालने का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए जन जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है. मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम एनएसएस विभाग ने संचालित किया. मौके पर प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित, प्रबंधन प्रतिनिधि तन्मय सिंह सोलंकी, प्राध्यापक सुंदरम प्रियदर्शी, अमित जाना, संजीव कुमार तिवारी, प्राध्यापिका अंजू कुमारी, डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, कुमारी प्रियंका, मानसी सामंता, शिवली बाग समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version