east singhbhum news: बहरागोड़ा में 23 घंटे के बाद जाममुक्त हुआ नेशनल हाइवे

बेला-गम्हरिया के पास टैंकर से प्रोपलीन गैस के रिसाव से एनएच पर आवागमन बंद कर दिया गया थाजाम में करीब 35 हजार ट्रक फंसे हुए थे

By DEVENDRA KUMAR | July 3, 2025 2:31 AM
an image

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में 23 घंटे के बाद बुधवार को सुबह पांच बजे राष्ट्रीय उच्च पथ 49 एवं 18 जाम मुक्त हुआ और परिचालन सामान्य हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम में लगभग 30 से 35 हजार ट्रक फंसे हुए थे. बुधवार को दोपहर तक पुलिस प्रशासन जाम हटवाने में व्यस्त नजर आये.

इसलिए लगा था जाम :

ओवरब्रिज पर लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं :

कालियाडिंगा स्थित ओवरब्रिज में लगातार उंचे वाहनों के पिलर से टकराने का सिलसिला जारी है. कई बार उक्त ओवरब्रिज में कंटेनर भी फंसा है. चालक अगर नजदीक से कटिंग करता है तो ओवरब्रिज के पिलर में लग जाता है. मंगलवार को भी प्रोपलीन गैस से भरा टैंकर टकराया था, जिससे टंकी में छेद हो गयी थी. चालक की सूझबूझ के कारण दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को खाली जगह में खड़ा किया. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version