घाटशिला. जादूगोड़ा डीवीसी में तैनात झारखंड होमगार्ड के जवान संजय महाकुड़ (57) गुरुवार की रात करीब 10 बजे सीढ़ियों से गिर गये. सुबह तबीयत बिगड़ने पर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर घाटशिला और जादूगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. मामले की जांच की. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक मीरा मुर्मू ने पोस्टमार्टम किया. डॉ मुर्मू ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शरीर पर किसी तरह की चोट या निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. साथी जवान समीर मुर्मू ने बताया कि संजय महाकुड़ जादूगोड़ा डीवीसी में ड्यूटी पर थे. गुरुवार की रात लगभग 10 बजे सीढ़ी से गिर गये. रात में उनकी तबीयत सामान्य थी. सुबह उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया.
संबंधित खबर
और खबरें