East Singhbhum News : ईंट की कीमत बढ़ने से अबुआ आवास बनाना हुआ मुश्किल

नरसिंहगढ़ दुर्गा मेला में ग्रामीण व अबुआ आवास के लाभुकों की बैठक, प्रशासन से ईंट भट्ठा मालिकों संग बैठक कर कीमत पर अंकुश लगाने की मांग, ग्रामीणों ने कहा- दो जुलाई तक निर्णय नहीं हुआ, तो तीन को आंदोलन करेंगे

By AVINASH JHA | July 1, 2025 12:03 AM
an image

धालभूमगढ़. ईंट की कीमत में वृद्धि के विरोध में सोमवार को नरसिंहगढ़ दुर्गा मेला में ग्रामीण और अबुआ आवास के लाभुकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंसस सह प्रखंड उद्योग स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने की. उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह से लगातार ईंट के दाम में वृद्धि हो रही है. इसके कारण अबुआ आवास के लाभुक समय पर आवास निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. अधिकतर राशि ईंट की खरीदारी में चली जाती है. मनमानी ढंग से ईंट के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रखंड स्तर पर कई बार सूचना व आवेदन दिया, लेकिन प्रशासन ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया. दो दिनों में प्रखंड प्रशासन ईंट भट्ठा मालिकों के साथ बैठक कर मूल्य निर्धारण करे, अन्यथा 3 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.

फिलहाल प्रति ईंट 13 रुपये कीमत

मौके पर प्रदीप राय, समीर धवल देव, पुष्पा दास, बालेश्वरी दास, नमिता मान्ना, जोशना धवल देव, सनका नामता, आरती नामता, सुजीता नामाता, सुमित्रा नमता, ललिता कालिंदी, संध्या बारीक, रंजू मन्ना, उषा नमता, गीता री, स्नेह लता मिश्रा समेत महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version