धालभूमगढ़. ईंट की कीमत में वृद्धि के विरोध में सोमवार को नरसिंहगढ़ दुर्गा मेला में ग्रामीण और अबुआ आवास के लाभुकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंसस सह प्रखंड उद्योग स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने की. उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह से लगातार ईंट के दाम में वृद्धि हो रही है. इसके कारण अबुआ आवास के लाभुक समय पर आवास निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. अधिकतर राशि ईंट की खरीदारी में चली जाती है. मनमानी ढंग से ईंट के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रखंड स्तर पर कई बार सूचना व आवेदन दिया, लेकिन प्रशासन ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया. दो दिनों में प्रखंड प्रशासन ईंट भट्ठा मालिकों के साथ बैठक कर मूल्य निर्धारण करे, अन्यथा 3 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें