घाटशिला. गरीबों को पक्का आवास देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, आंबेडकर आवास, बिरसा आवास आदि योजनाएं चला रही हैं. इसके बावजूद घाटशिला शहर से सटी बस्तियों और मुहल्लों में सैकड़ों परिवार झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं. उन्हें पक्के मकान का इंतजार है. घाटशिला पंचायत अंतर्गत राजस्टेट की चालकडीह, बेहरा और कालिंदी बस्ती में अधिकतर लोग रिक्शा व ठेला चलाकर और दिहाड़ी मजदूरी कर जीविका चलाते हैं. यहां के लोग टूटी छतों, झोपड़ियों और प्लास्टिक की आड़ में रहने को विवश हैं.
संबंधित खबर
और खबरें