हल्दीपोखर. कोवाली थाना के जुड़ीपहाड़ी गांव के टोला सोनापोस में पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना शुक्रवार की सुबह तीन बजे की है. ग्रामीण पति शिवचरण गोप (45) को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने शिवचरण गोप के शव को बरामद कर एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल उर्मिला गोप को इलाज के लिये रांची के रिम्स मे भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार शिवचरण गोप ने पत्नी उर्मिला गोप को सोये अवस्था में चापड़ से सिर पर प्रहार कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस बीच उसी कमरे में सोये पुत्र बबलू गोप ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, पर शिवचरण गोप ने उसपर भी हमला कर दिया. पुत्र बाल-बाल बच गया. पत्नी की मौत हो जाने की आशंका से शिवचरण घर के दूसरे कमरे में घुस गया और गमछे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल उर्मिला गोप के परिजन इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर ले गये, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रिम्स रांची रेफर किया गया. कोवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव के जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया है. शिवचरण गोप को एक पुत्र एवं दो बेटियां हैं.
संबंधित खबर
और खबरें