East Singhbhum News : सेना में रहते पति हुए शहीद, 22 साल बाद बेटे को देशसेवा में भेजा

घाटशिला की महिला राणा टुडू की देशभक्ति को सलाम कर रहे लोग

By AKASH | May 11, 2025 12:04 AM
an image

घाटशिला.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से लोगों में आक्रोश है. आज हर भारतवासी शहीदों व सेना के जवानों की वीरता को सलाम कर रहा है. घाटशिला निवासी राणा टुडू की देशभक्ति मिसाल है. सेना में रहते उनके पति शहीद हो गये थे. महिला ने राष्ट्र की सेवा के लिए अपने बेटे को भी सेना में भेज दिया. घाटशिला प्रखंड की काड़ाडूबा पंचायत के सुदूरवर्ती गांव केंदोपोशी निवासी राणा टुडू के पति दामू टुडू भारतीय सेना में सेवा देते हुए एक सितंबर 1997 को मणिपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में शहीद हो गये थे. तब उनका बड़ा बेटा कान्हूराम टुडू मात्र 5 वर्ष का था. राणा टुडू ने हार नहीं मानी. उन्होंने संकल्प लिया कि जब बेटा 22 वर्ष का होगा, उसे भी देश सेवा के लिए सेना में भेजेंगी. उनका सपना 2019 में साकार हुआ, जब कान्हू राम टुडू सीआरपीएफ 8वीं बटालियन में शामिल हुआ. आज इंफाल में देश सेवा में तैनात है. कान्हू राम टुडू ने कहा कि मां के हौसले को सलाम है. मैं गर्व करता हूं कि मैं उसी धरती से हूं, जिसने मुझको देश के लिए समर्पित किया है. राणा टुडू ने बताया कि मेरे दो और बेटे सुनील टुडू, भोगान टुडू हैं. जरूरत पड़ी, तो उन्हें भी सेना में भेजूंगी. बस दुख इस बात का है कि मेरे पति शहीद हो गये. शहीद होने के बाद अबतक सरकारी सुविधाएं नहीं मिलीं. देश सेवा का जज़्बा इससे कम नहीं हुआ. राणा टुडू का साहस और समर्पण पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version