घाटशिला. घाटशिला के मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है. इसे बचाने के लिए सभी नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. आज कुछ शक्तियां संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं. इसे रोकने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक रहें और अपने अधिकारों को समझें. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी हमेशा संविधान और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को मजबूत और संगठित होना होगा. कहा कि झारखंड में वर्तमान में हमारी सरकार है. सरकार में हमारे चार-चार मंत्री हैं, फिर भी हमारे कार्यकर्ताओं को नहीं लगता है कि हमारी सरकार है. कहा चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है. आज देश में संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है. लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझें और जनता के बीच जाकर संविधान बचाने की मुहिम को मजबूत करें. मिशन मोड में काम करें कार्यकर्ता : डॉ बलमुचू ने कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में काम करने की बात कही. कहा कि हमें जमीनी स्तर पर जाकर जनता से संवाद स्थापित करना होगा. कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा. अगर हम संगठित और प्रतिबद्ध रहेंगे, तो निश्चित रूप से जीत हमारी होगी. कांग्रेस पार्टी न्याय, समानता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर शेख फारूक, मानस दास, लक्ष्मण चंद्र बाग, डॉ विजय बसंत साव, भूतेश पंडित, शेख अशरफ भोलू, कन्हैया शर्मा, मानस दास, संजय साह, नरेश महाकुड़, अनूप चतराज, श्याम गोडसराय, उदय शर्मा, शुभोजीत मोहरी, राजन बजराय, शिवाजी चटर्जी, बबलू नायक, सतदल गिरि, शेम गोडसेरा, अजीत रुइदास, मोहन मोहंती, अशोक पाल, भोलानाथ, जयंत चटर्जी, सुनील सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, गुलाम सर्वर, सामंतो कुमार, कांतोलाल दास, सुभाशीष गुहो, सोमाय हेम्ब्रम, लक्ष्मण सबर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें