East Singhbhum News : डुमरिया के किसान सुदाम मुर्मू ने बागवानी व मछली पालन से बनायी अलग पहचान
डुमरिया के किसान सुदाम मुर्मू ने बागवानी व मछली पालन से बनायी अलग पहचान
By ATUL PATHAK | June 11, 2025 11:49 PM
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत के जादूगोड़ा गांव स्थित कानीकोचा टोला निवासी सुदाम मुर्मू ने बागवानी व मछली पालन के जरिये अपनी अलग पहचान बनायी है. इसके जरिये ये अच्छी कमाई कर रहे हैं. इनका मानना है कि किसानों को सिर्फ धान खेती पर निर्भर नहीं रहना है, बल्कि बेकार पड़ी जगहों में बागवानी करें. सुदाम मुर्मू के बगीचे में 220 आम, 50 अमरूद, 55 नींबू के पौधे लहलहा रहे है. सुदाम ने बताया कि चार साल पूर्व उन्होंने 120 आम के पौधे लगवाये थे. प्रखंड कार्यालय की ओर से उन्हें पौधे मिले थे. सभी पौधे जीवित हैं और अधिकतर में इस बार फल आ गये हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में आम के 100 और अमरूद के 50 तथा नींबू के 50 पौधे लगाये. सभी पौधे सुरक्षित है. सुदाम बागवानी के अलावा बांस की खेती व मछली पालन भी करते हैं. मछली पालन के लिए 200/200 का एक तलाब पहले से खोदकर रखा है. जिसमें मछली पालन करते हैं. मछली पालन के प्रति लगाव के कारण ही इसी साल दो नये तालाब अलग से खोदवा है. मछली पालन और आम की बागवानी से उन्हें साल में एक लाख से ज्यादा की आमदनी हो जाती है. तालाब से 60-70 हजार की मछली बेच लेते हैं.
डुमरिया के किसान ने नींबू के साथ आम की बागवानी में बनायी पहचान
डुमरिया प्रखंड के बारूनिया गांव ने नींबू की बागवानी में पूरे जिले में अलग पहचान बना ली है. वहां के किसान नींबू की खेती कर लाखों कमा रहे हैं. दूसरी ओर आम की खेती कर भी किसान अब अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं. डुमरिया के कांटाशोल पंचायत के नूनिया गांव के रामचंद्र हेम्ब्रम, मारांगसोंगा गांव के धानो हेम्ब्रम ने आम की बागवानी लगायी है. रामचंद्र हेम्ब्रम ने लगभग 100 आम्रपाली प्रजाति के आम लगाये हैं. हर साल औसतन 70-80 हजार रुपये के आम बेचकर कमा लेते हैं. मारांगसोंगा के धानो हेम्ब्रम ने भी लगभग 100 आम्रपाली प्रजाति के आम के पेड़ लगाये हैं. वह भी आम बेचकर 50-60 हजार रुपये हर साल कमा लेते हैं. इसके अलावा भालुकपातड़ा, बनकाटी, कासमार, खैरबनी, जारीह, निश्चिंतपुर, छामड़ाघुटु, बड़ाकांजिया, भागाबांदी, चाईडीहा, डुमरिया आदि गांव में आम की बागवानी लगायी जा रही है. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सरकार की ओर से 2020-21 से आम की बागवानी शुरू की गयी. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांव के दर्जनों किसान आम की बागवानी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .