पोटका. पूर्वी सिंहभूम जिला खनन विभाग ने पोटका प्रखंड के तुड़ी मौजा में छापेमारी के दौरान अवैध कोयला भंडारण का पर्दाफाश किया. भंडारण किये गये कोयला को अगले आदेश तक किसी प्रकार का उठाव नहीं करने की चेतावनी दी गयी. जानकारी के अनुसार खनन विभाग को सूचना मिली कि तुड़ी में एक स्थान पर भारी मात्रा में अवैध कोयला का भंडारण किया गया है. इस सूचना पर विभाग के खनन इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार के नेतृत्व में शनिवार को वहां पहुंची और जांच शुरू की. इस जांच में वहां भारी मात्रा में कोयला का स्टॉक पाया गया. थोड़ी देर के बाद स्टॉक करने वाले रोहित केजरीवाल पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह टाटा स्टील से लाया गया स्लैग है. इसे उन्होंने छह माह से स्टॉक कर रखा है. खनन विभाग द्वारा भंडारण का सैम्पल की जांच के लिए लिया गया है. इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार ने कहा कि छापेमारी के उपरांत यहां भारी मात्रा में कोयला जैसा पदार्थ का स्टॉक पाया गया है. इसे अगले आदेश तक माल का उठाव नहीं करने का निर्देश दिया गया है. माल का लैब टेस्ट होने के बाद ही इस भंडारण की सत्यता सामने आयेगी.
संबंधित खबर
और खबरें