East Singhbhum News : गुड़ाबांदा में सुबह में शौच को निकले ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला, चार घंटे घायल अवस्था में पड़ा रहा, एंबुलेंस नहीं मिली

निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल, परिजन बोले- समय पर एंबुलेंस मिलती, तो जान बच जाती

By AVINASH JHA | March 25, 2025 11:50 PM
an image

गुड़ाबांदा . गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित माछभंडार गांव के पांडरासोल टोला में मंगलवार सुबह जंगली हाथी के हमले में पांडरासोल निवासी हाड़ीराम मुर्मू (40) की मौत हो गयी. वह सुबह शौच के लिए जंगल की ओर निकला था. घर से एक किमी दूर टहलते हुए अचानक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. तत्पश्चात आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद हाथी भाग गया. लेकिन तब तक हाड़ीराम गंभीर रूप से घायल हो चुका था.

परिजनों का आरोप- चार घंटे तक नहीं आयी एंबुलेंस, निजी वाहन से ले गये अस्पताल

वन विभाग की टीम पहुंची, तत्काल 25 हजार मुआवजा राशि दी

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, टीम के देर से पहुंचने पर ग्रामीण नाराज थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वन विभाग ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल मुआवजा राशि दी. वनरक्षी भीम सोरेन ने बताया कि मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

सूचना पर मंत्री के प्रतिनिधि पहुंचे, बेटी का कस्तूरबा में होगा नामांकन

लुगाहारा में पहुंचे दो जंगली हाथी, वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया

बरसोल के लुगाहारा स्थित साल जंगल में दो जंगली हाथियों के आने की सूचना पर वन विभाग ने आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क किया है. विभाग की ओर से कहा गया कि मोबाइल से हाथियों की तस्वीर लेने के लिए सामने न जाएं. यातायात के लिए जंगली रास्तों का इस्तेमाल न करें. अपील की गयी है कि गांव की ओर जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करें. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंच कर हाथी के विचरण पर नजर रखी हुई है. हाथियों ने खेत में लगी सब्जियों के छोटे-छोटे पौधों को कुचल दिया है. इससे किसान राजू महतो, गुनाधर महतो, अजय महतो को काफी नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version