East Singhbhum News : पटमदा में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
पटमदा में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड संसाधन केंद्र जाल्ला मैदान में किया गया.
By AKASH | June 22, 2025 12:21 AM
पटमदा.
पटमदा में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड संसाधन केंद्र जाल्ला मैदान में किया गया. प्रतियोगिता के तहत अंडर 12 बालक एवं बालिका, अंडर 15 बालक वर्ग के बीच आज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग के बीच प्रतियोगिता सोमवार को होगी. खेल का उद्घाटन पटमदा के जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आयी टीमों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. अंडर-12 बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गाड़ीग्राम की टीम विजेता व प्राथमिक विद्यालय घोषडीह का टीम उपविजेता रही. वहीं अंडर-12 बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगाटांड़ की टीम विजेता व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मादालकोचा की टीम उपविजेता रही. अंडर 15 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय धूसरा की टीम विजेता व उत्क्रमित विद्यालय ओपो की टीम उपविजेता रही. सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को अवनी कुमार मोहंती व शकुंतला महतो के हाथों ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड स्तरीय खेल की विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए खेल शिक्षक राहुल कुमार, महेश द्विवेदी, बीआरपी अबनी कुमार महंती, बीपीओ शकुंतला महतो, अरविंद कुइला, प्रबोध महतो, अजीत कुमार, अम्ब्रेश कुमार, रामपद महतो, राज नारायण दत्त, रमेश तिवारी, प्राणकृष्ण कुंभकार, मधुमिता गोराई, बासुदेव महतो, अमीय दत्त, पंचानन महतो, अजय सिंह, पशुपति महतो का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .