पटमदा. गर्मी बढ़ते ही पटमदा व बोड़ाम के बाजारों में मिट्टी के घड़ों की मांग बढ़ती जा रही है. पटमदा साप्ताहिक हाट में सोमवार, बोड़ाम हाट में बुधवार व गोबरघुसी में गुरुवार को मिट्टी की बर्तन खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है चिलचिलाती धूप में लोग बाजार पहुंचकर मिट्टी के बर्तनों की खरीददारी कर रहे हैं. धूप की तपिश से राहत पाने और शुद्ध ठंडा पानी पीने के लिए लोग मिट्टी की हांडी और सुराही खरीद रहे हैं. बरुण दत्त, पिंटू सिंह, अरुण माझी ने बताया कि मटके का पानी न केवल प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी है. इसे सिर्फ स्वच्छ रखने की जरूरत है. इस कारण से आज भी गांव में देसी फ्रिज हंडी की लोकप्रियता बनी हुई है. जिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अनियमित है. उस क्षेत्र के लोगों के लिए मिट्टी का बर्तन वरदान साबित हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें