बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के बैद्यनाथ प्लेस में रविवार को विधानसभा स्तरीय भाजपा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2024 में विरोधियों ने गठबंधन कर भाजपा को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन भारत के लोगों के विश्वास का प्रतिफल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी. हमारी सरकार राष्ट्रीय स्तर के साथ वैश्विक मुद्दों को वैश्विक प्लेटफार्म पर रखते हुए विश्व शांति की दिशा में प्रयास किया है.
संबंधित खबर
और खबरें