बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ गांव के टोला में सोलर जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब है. ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में लगभग 70 परिवार हैं. इनमें करीब 400 लोग रहते हैं. टोला की जलमीनार खराब होने के कारण लोग पास टोला में दूसरों घरों से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों ने जल्द सोलर जलमीनार को दुरुस्त कराने की मांग की है. ग्रामीणों गुरु चरण सोरेन, छवि महतो आदि ने कहा कि पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोलर जलमीनार की खराब होने की सूचना पेयजल विभाग को दी गयी है. विभाग ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी से बातकर जलमीनार दुरुस्त करने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताया कि कुआं का पानी पीने से बीमारियों का खतरा रहता है. इसके बावजूद विवशता में हमें दूसरों घर का पानी पीना पड़ रहा है. एक साल से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. इसकी मरम्मत की दिशा में सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है. टोला के 70 परिवार परेशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें