Whatsapp पर रुपये कमाने का झांसा देकर हो रही ठगी : साइबर अपराधी वाट्सएप पर ग्रुप बना रहे है. उस ग्रुप में गिरोह के कुछ लोग पहले से शामिल होते है. ग्रुप में लोगों को जोड़ने के बाद उन्हें पार्ट टाइम जॉब, फोन से काम रुपये कमाए,अर्न एट होम जैसे ऑफर देते है. उसके बाद गिरोह के ही लोग उसमें अपनी कमाई के बारे में फर्जी बाते बताते है. उनके द्वारा बैंक खाता का कुछ स्क्रिन शॉट भी डाला जाता है. जिसे देख कर लोग साइबर अपराधी के झांसे में आकर अपना रुपये गवा रहे है.पीड़ित ने बताया कि दो- तीन बार ग्रुप से हटने के बाद भी कई बार दूसरे नाम से ग्रुप में जोड़ दिया जाता है.
Facebook व Messanger पर भेज रहे लिंक : साइबर गिरोह में शामिल महिलाएं मैसेंजर के माध्यम से फेसबुक पर लिंक भेज कर बात करने के लिए ऑफर दे रही है. इसके अलावे घर बैठे कमाने का ऑफर भी दे रही है. जब लोग उसके ऑफर को स्वीकार कर ले रहे है तो वह महिला धीरे- धीेर अश्लील चैट करना शुरू करती है. फिर वीडियो कॉल पर अश्लील चैट करना शुरू कर उसका स्क्रिन रिकॉर्डिंग कर लोगों को फंसाती है. उसके बाद उस वीडियो को पहले उसे भेज कर वायरल करने की धमकी देते है.सेक्सटॉर्शन करती है. उसके बाद ठग पीड़ित से रुपये की मांग करती है. ऐसे में लोग अपनी इज्जत बचाने को लेकर ठगी का शिकार हो जाते है.
इस प्रकार के आ रहे है मैसेज व लिंक :
– पार्ट टाइम जॉब कर हर दिन कमाने आठ से 10 हजार रुपये.
– घर बैठे फोन पर कमाए रुपये.
– घरेलू महिलाओं के लिए जॉब
– कम पैसे में ज्यादा कमाई
इन बातों का रखे ध्यान :
– ठगी होने के साथ सबसे पहले 1930 पर कॉल कर घटना की जानकारी दे. उसके बाद संबंधित बैंक और थाना में जाकर शिकायत करे.
– किसी भी अनजान वाट्सएप ग्रुप में न जुड़े
– सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से कोई बातचीत न करे.
– एसएमएस, मेल या किसी भी सोशल मीडिया पर आये लिंक को ओपन न करे.
– सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करे.
– वीडियो कॉल पर अनजान लड़की या किसी अन्य व्यक्ति से बात नहीं करे.
– अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक खाता नंबर और अन्य दस्तावेज की जानकारी शेयर न करे.
– किसी से कोई ओटीपी शेयर नहीं करे.