Jamshedpur में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च,सुरक्षा का दिया संदेश 

अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस दौरान जिले के हर थाना क्षेत्र में हर रोज जिला पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों के मन से भय हटाने और मतदान करने का संदेश देने का आदेश जारी किया गया है. इसके तहत जिले के हर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

By Nikhil Sinha | November 2, 2024 6:12 PM
an image

Jamshedpur Police flag march/Election : अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस दौरान जिले के हर थाना क्षेत्र में हर रोज जिला Police और Indian Paramilitary Forces के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों के मन से भय हटाने और मतदान करने का संदेश देने का आदेश जारी किया गया है. इसके तहत जिले के हर थाना क्षेत्र में Flag March किया जा रहा है. शनिवार को जिले के कई थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. इसके तहत बागबेड़ा डीबी रोड, स्टेशन रोड, बड़ा तालाब समेत कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इसके अलावे DySp मुख्यालय-1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में मानगो थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पुलिस ने सभी चौक चौराहों पर मौजूद लोगों को बिना डर भय के मतदान करने की अपील की. पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसलिए किसी भी प्रकार से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावे Police और Indian Paramilitary Forces ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी किया. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई. असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को फौरन सूचित करे, ताकि समय पर पुलिस पहुंचे और मामला को समाप्त कर सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version