पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 25 हजार रुपये, सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

Jamshedpur: जमशेदपुर में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 हजार रूपये लूट लिये. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की मदद से अपराधियों का पता लगा रही है.

By Rupali Das | May 6, 2025 12:52 PM
an image

जमशेदपुर, संजय सरदार: जमशेदपुर (Jamshedpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पेट्रोल पंप में महिलाकर्मी से 25 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार, घटना जमशेदपुर के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के सुमोना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप की है. यहां मंगलवार सुबह तीन अज्ञात लोगों ने हथियार का भय दिखाकर पेट्रोल पंप की महिला कर्मियों से 25 हजार रुपये लूटे. फिर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गये. घटना सुबह सात बजकर दस मिनट की है. हालांकि, लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इसकी मदद से पुलिस लुटेरों को ढूंढ़ने में लग गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट के करीब जमशेदपुर की ओर से तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे. उन्होंने बाइक में पहले तीन सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया. फिर महिलाकर्मी को 500 रुपये का नोट दिया. जब महिलाकर्मी पेट्रोल के तीन सौ रूपये काटकर 200 रुपये लौटा रही थी, तो अपराधी उन्हें हथियार दिखाकर डराने लगे. अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप पर काम कर रही महिला कर्मियों को डराया और उनके पास मौजूद लगभग 25 हजार रूपये लूट लिये.

इसे भी पढ़ें कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से हो रही पूछताछ

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर भाग निकले. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसमें सभी लुटेरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू और अन्य अधिकारी पेट्रोल पंप पर पहुंचे. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है. साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

रांची में रुक्का डैम के पास दिखा जंगली हाथी, इलाके में डर का माहौल

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी

Palamu: पलामू में 19 वर्षीय लड़की ने आग लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने जब्त किया फोन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version