घाटशिला में गरजे अमित शाह- हेमंत सोरेन को हटाने के लिए नहीं, परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ रही भाजपा
jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घाटशिला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन को हटाने के लिए नहीं, परवर्तन के लिए चुनाव लड़ रही है.
By Mithilesh Jha | November 3, 2024 1:58 PM
Amit Shah Jharkhand Visit|घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), संजीव भारद्वाज : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. कहा कि हेमंत सोरेन जी मुगालते में हैं कि भारीतय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें हटाने के लिए चुनाव लड़ रही है. अमित शाह ने कहा- अरे सोरेन बाबू, भाजपा आपको हटाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है. भाजपा झारखंड में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है.
परिवर्तन लाकर माटी-बेटी-रोटी को बचाना है – अमित शाह
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के नरसिंहगढ़ मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन लाकर माटी, बेटी और रोटी को बचाना है. आदिवासियों की रक्षा भाजपा ही कर सकती है. आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए कड़ा कानून बनाएंगे. कोई उनकी जमीन नहीं छीन पाएगा. अगर किसी ने उनकी जमीन छीन ली है, तो उसे वापस दिलाएंगे.
चंपाई सोरेन ने लूटपाट का विरोध किया, तो सीएम पद से हटा दिया
चंपाई सोरेन ने झारखंड की बदलती डेमोग्राफी और लूटपाट का विरोध किया, तो उन्हें बेइज्जत करके मंत्रिमंडल से हटा दिया. झारखंड का दर्द बीजेपी ही समझ सकती है. यहां बंद पड़ी खदानों को खुलवाएंगे. युवाओं को रोजगार दिलवाएंगे. उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को भी यहां दोहराया.
झारखंड में घट रही है आदिवासियों की आबादी
अमित शाह ने कहा कि पूरे झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है, क्योंकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार घुसपैठ को रोकना नहीं चाहते हैं. आप यहां भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाल देंगे.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .