Jharkhand Chunav 2024: बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं JMM के ये प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश
Jharkhand Chunav 2024: जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी पर अंचार सहिंता का उल्लंघन का आरोप लगा है. बीजेपी नेता अंकित आनंद की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच का निर्देश दिया है.
By Sameer Oraon | October 29, 2024 2:48 PM
जमशेदपुर: जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. उन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है. भाजपा नेता अंकित आनंद ने केंद्रीय चुनाव आयोग और झारखंड राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी. इस आधार पर चुनाव आयोग ने जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
क्या है आरोप
भाजपा नेता अंकित आनंद का कहना था कि 26 अक्तूबर को मंगल कालिंदी ने टाटानगर स्टेशन के पास शिव मंदिर में राजनीतिक बैठक की, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय मतदाताओं को मिठाई के पैकेट बांटे गये. उन्होंने मांग की कि पैकेट में पैसे, मिठाई या कुछ और था, इसकी जांच होनी चाहिए. इस आशय का वीडियो भी मुहैया कराया है. इससे पहले मंगल कालिंदी के खिलाफ उम्र को लेकर अंकित आनंद ने आयोग से शिकायत की थी.
मंगल कालिंदी जुगसलाई से झामुमो के टिकट पर जीते चुनाव
बता दें कि मंगल कालिंदी जुगसलाई से झामुमो के विधायक हैं. साल 2019 के चुनाव में उन्होंने भाजपा के मुचीराम बाउरी को 21,934 वोटों से हराया था. तीसरे स्थान पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस थे. उन्हें 46,779 वोट मिले थे. इससे पहले साल 2014 के चुनाव में रामचंद्र सहिस ने झामुमो के मंगल कालिंदी को 25,045 वोटों से हराया था. लेकिन उस चुनाव में झामुमो और कांग्रेस पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. क्योंकि उस वक्त कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे दुलाल भुइयां 42,101 वोट लेकर आए और वे तीसरे स्थान पर रहे.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .