अब तक 50 : बन्ना गुप्ता, डॉ अजय कुमार समेत 24 लोगों ने खरीदा परचा
Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. बन्ना गुप्ता, डॉ अजय कुमार और सरयू राय समेत 50 लोगों ने अब तक नामांकन फॉर्म खरीदे हैं.
By Mithilesh Jha | October 20, 2024 5:18 PM
Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन के दूसरे दिन पूर्वी सिंहभूम जिले की विधानसभा सीटों पर किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. 24 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा. इनमें मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल हैं. बहरागोड़ा-घाटशिला से एक-एक, पोटका से 7, जुगसलाई से दो, जमशेदपुर पूर्वी से 7 एवं जमशेदपुर पश्चिमी से 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे. 2 दिन में पूर्वी सिंहभूम की 6 विधानसभा सीट से 50 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.
इन लोगों ने खरीद लिया है नामांकन परचा
बहरागोड़ा से स्वप्न कुमार महतो (भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी)
घाटशिला के लिए पंचानन सोरेन (निर्दलीय)
पोटका के लिए धनंजय सिंह (निर्दलीय), मदीन सरदार (निर्दलीय), सलमा हांसदा (निर्दलीय), भागीरथ हांसदा (जेएलकेएम), बबलू टोप्पो (निर्दलीय), सुनीता मुर्मू (निर्दलीय), प्रियांशु आदित्य (निर्दलीय)
जुगसलाई के लिए कार्तिक मुखी (भारत आदिवासी पार्टी)
जमशेदपुर पूर्वी के लिए सोमनाथ बनर्जी (निर्दलीय), रवींद्र सिंह (निर्दलीय), धर्मेंद्र कुमार सिंह (निर्दलीय), रोशन सुंडी (निर्दलीय), अजय कुमार (कांग्रेस), ताराचंद्र श्रीवास्तव (निर्दलीय), कृष्ण लोहार (निर्दलीय)
जमशेदपुर पश्चिमी के लिए बन्ना गुप्ता (कांग्रेस), राम बचन (भारतीय आजाद सेना), रंजीत दास (आदर्श संग्राम पार्टी), डॉ ओम प्रकाश आनंद (निर्दलीय), संतोषी बाई (निर्दलीय) व अशोक कुमार (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया -डेमोक्रेटिक)
21 को कोर कमेटी की बैठक में होगा निर्णय
झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के पुत्र विप्लव भुइयां ने भी जुगसलाई विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा खरीदा है. विप्लव भुइयां के पिता दुलाल भुइयां ने बताया कि झारखंड आंदोलनकारी के पुत्र को राजनीतिक दल टिकट देती है या नहीं, इसका वे इंतजार करेंगे. 21 अक्टूबर को कोर कमेटी के पुराने और नये सदस्यों की बैठक होगी. इसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी. कहा कि झारखंड के निर्माण में उनके परिवार ने बलिदान दिया है.
23 अक्टूबर को नामांकन करेंगे कार्तिक मुखी
भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार कार्तिक मुखी ने जुगसलाई विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए पर्चा खरीदा है. उन्होंने बताया कि वे 23 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे हर समय जनता के बीच रहने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व संवैधानिक मुद्दों पर काम करेंगे. इसके साथ ही जल-जंगल-जमीन के साथ अपने हक के लिए काम होगा.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .