Jharkhand News: झारखंड में रसगुल्ले ने ले ली नाबालिग की जान, चाचा के आने की खुशियां गम में बदलीं

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में रसगुल्ले ने नाबालिग की जान ले ली. खाने के दौरान रसगुल्ला गले में अटक जाने से उसकी जान चली गयी.

By Guru Swarup Mishra | August 19, 2024 6:33 PM
an image

Jharkhand News: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम)-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया में एक अजीबोगरीब घटना घटी है. एक रसगुल्ले ने नाबालिग की जान ले ली है. यह सुनकर हर कोई हैरत में है. पटमानिया निवासी संजीत सिंह के इकलौते पुत्र अमित सिंह (15 वर्ष) का रसगुल्ला खाना काल बन गया. घर में चाचा के आने की खुशियां गम में बदल गयीं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रसगुल्ला कैसे गले में अटक गया?

परिजन बताते हैं कि अमित सिंह बेड पर लेटकर मोबाइल देख रहा था और लेटे ही लेटे उसने रसगुल्ला खा लिया. इससे रसगुल्ला उसके गले में अटक गया और उसकी सांस थम गयी. हालांकि युवक दौड़ते हुए घर से बाहर निकला. उसकी हालत देखकर घर के बाहर बैठे उसके चाचा दौड़े और उसके मुंह में हाथ डालकर आधा रसगुल्ला बाहर निकाला, लेकिन आधा रसगुल्ला गले में अटका ही रह गया. आनन-फानन में परिजन उसे गालूडीह के निरामया हेल्थ केयर लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉ सपन महतो ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कौन रसगुल्ला लेकर आया था घर?

मृतक अमित सिंह के चाचा बाहर काम करते हैं. वह अपने गांव लौटे थे. जब वह घर जा रहे थे, तो गालूडीह बाजार से वे रसगुल्ला लेकर घर गए थे, ताकि परिजनों के साथ खुशियां मना सकें, लेकिन खुशी गम में बदल गयी. इस घटना से चाचा भी सदमे में हैं.

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस


सूचना मिलते ही आस-पास के लोग समेत अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और परिजनों का ढाढ़स बंधाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

Also Read: Jharkhand Crime: साहिबगंज में बहू ने ससुर को उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version