बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में झामुमो प्रखंड कमेटी का सम्मेलन शुक्रवार को हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. यह गरीबों के हितों की चिंता करती है. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है. हेमंत सरकार हर हाथ को मजबूत करने का काम कर रही है. हमारी सरकार विकास को नयी दिशा दे रही है. आने वाले दिनों में बेहतर बहरागोड़ा का निर्माण होगा. इसका शुभारंभ हो चुका है. मौके पर मोहन कर्मकार, बाघराय मार्डी, पद्मावती महतो, नवरत्नम दास, पीके राय, रामदास हांसदा, दीपक महापात्र, प्रो श्याम मुर्मू, निर्मल दुबे, शास्त्री हेंब्रम,अर्जुन पूर्ति, ललित मांडी, जगदीश साव, समीर दास, गोपन परिहाडी, गोल्डी तिवारी, सुदीप पटनायक, तपन ओझा, नव कुंवर, लालमोहन मुर्मू, सागर हुसैन, मदन मन्ना आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें