Chaibasa News : चाईबासा में नौकरी, जमशेदपुर से रहकर उठा रहे आवासीय भत्ता

कोल्हान विश्वविद्यालय में एचआरए का खेल

By AKASH | May 24, 2025 12:31 AM
an image

जमशेदपुर.

कोल्हान विश्वविद्यालय में शहरी आवासीय भत्ते (एचआरए) को लेकर बड़ा खेल चल रहा है. केयू केकई वरिष्ठ अधिकारी चाईबासा में पदस्थापित होने के बावजूद जमशेदपुर में रह रहे हैं और यहां के शहरी भत्ते का लाभ उठा रहे हैं, जिससे विश्वविद्यालय को हर महीने लाखों रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है. नियमानुसार, अधिकारी जहां कार्यरत हैं, उन्हें वहीं का वेतन और भत्ता मिलना चाहिए. लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय में इसका उल्लंघन हो रहा है. प्रॉक्टर, सीसीडीसी और डीएसडब्ल्यू जैसे पदों पर बैठे अधिकारी चाईबासा में पदस्थ हैं, पर वेतन जमशेदपुर के कॉलेजों से ले रहे हैं, जिससे उन्हें 18 से 20 हजार रुपये प्रति माह का अतिरिक्त एचआरए मिल रहा है.

जमशेदपुर में भत्ता 18% वहीं चाईबासा में 9%

जमशेदपुर नगर निगम क्षेत्र में एचआरए 18% है, जबकि चाईबासा में यह 9% है. यह अंतर सीधे तौर पर इन अधिकारियों के वेतन में जुड़ रहा है. इतना ही नहीं, इनमें से कुछ अधिकारियों पर कोर्ट की अवमानना जैसे मामले भी लंबित हैं और राज्यपाल कार्यालय से उन्हें शोकॉज नोटिस भी मिल चुका है, इसके बावजूद वे अभी भी पद पर बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version