East Singhbhum News :दोनों आंख से देख नहीं पाते कान्हू कालिंदी, तीन माह से पेंशन बंद

15 साल से ट्रेनों में भजन गाकर पेट भर रहे

By AKASH | May 18, 2025 11:56 PM
an image

घाटशिला.

””””भजन बिना चैन न आये राम”””” यह पंक्ति घाटशिला रेलवे स्टेशन और चलती ट्रेनों में अक्सर सुनायी देती है. इसे गा रहे होते हैं घाटशिला के राजस्टेट निवासी कान्हू कालिंदी, जो दोनों आंखों से दिव्यांग हैं. उनकी आवाज में एक गहराई है. एक दर्द है जो सीधे दिल को छू जाता है. करीब 45 वर्षीय कान्हू कालिंदी आठ साल की उम्र से ही भजन गाकर जीवन का रास्ता ढूंढने लगे. बीते 15 वर्षों से वे ट्रेनों में सफर कर लोगों के सामने अपनी कला प्रस्तुत करते हैं. कहते हैं नींद भी भजन बिना नहीं आती. यही मेरी जिंदगी का सहारा है. पर उनकी जिंदगी में संघर्षों की कोई कमी नहीं है. पेंशन तीन महीनों से बंद है. पहले की तरह ट्रेन में कमाई भी नहीं हो रही. पहले 35 किलो चावल मिलता था, फिर 25 किलो हुआ और अब 20 किलो पर आ गया. मैं तो देख भी नहीं सकता, मेरे जैसे पर कौन ध्यान देता. यह कहते हुए अपनी पीड़ा छुपा नहीं सके. सरकारी योजनाओं में कटौती और व्यवस्थाओं की अनदेखी ऐसे लोगों के लिए दोहरी मार है. बावजूद कालिंदी की आवाज में शिकायत कम, आत्मविश्वास अधिक है. वे कहते हैं जिंदगी कट रही है, जैसे-तैसे सही, लेकिन उम्मीद अब भी बाकी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version