घाटशिला. घाटशिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित फुटबॉल चैंपियन लीग 2025 में गुरुवार को पहले मैच में ए डिवीजन के एवाइसी पावड़ा की टीम ने बीटीएमसी भागाबांधी को 4-1 से मात दी. पावड़ा के खुदीराम टुडू ने लगातार तीन गोल कर लीग का पहला हैट्रिक दागा, जबकि चौथा गोल राजाराम हेंब्रम ने किया. वहीं, भागाबांधी के गणेश महाकुड़ ने मात्र एक गोल किया. मैच के मुख्य रेफरी जितेन हेंब्रम थे, जबकि जोगेश्वर मुर्मू, मंगल मुर्मू और चंदन टुडू सहायक रेफरी रहे.
संबंधित खबर
और खबरें